katni news: धान की रोपाई कर रहे ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली का हमला, चार घायल



 दैनिक सांध्य बन्धु कटनी । जिले के बरही थाना अंतर्गत ग्राम हदरहटा में  दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में धान का रोपा लगा रहे चार ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दो महिलाओं सहित कुल चार लोग झुलस गए। आनन-फानन में सभी को ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हदरहटा गांव के निवासी कौशल केवट (26 वर्ष), कल्पना (19 वर्ष), कृष्णा केवट (32 वर्ष) और देवकी (20 वर्ष) दोपहर में खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसकी चपेट में चारों ग्रामीण आ गए।

बिजली गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी सतत निगरानी कर रही है।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बिजली गिरने के भय से आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान काम छोड़कर घर लौट गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से खराब मौसम के दौरान खेतों में काम न करने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post