जबलपुर-शहडोल समेत 14 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बाढ़ का बढ़ा खतरा



भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम और बालाघाट जैसे ज़िलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने संभागीय और ज़िला स्तर पर राहत दलों को अलर्ट मोड पर रखा है और आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

यहां ऑरेंज अलर्ट – 8 इंच तक बारिश की आशंका

  • जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, बालाघाट

  • बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह

  • मंडला, डिंडौरी, उमरिया, पांढुर्णा, अनूपपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post