Jabalpur News: हाई टेंशन लाइन के नीचे बने मकान खतरे में, बिना नोटिस अब सीधे हटेंगे निर्माण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में एक्स्ट्रा हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों के नीचे और आसपास हो रहे अवैध निर्माण अब प्रशासन के निशाने पर हैं। प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए यह तय किया है कि इन खतरनाक निर्माणों को अब बिना किसी पूर्व नोटिस के सीधे हटाया जाएगा।

ऊर्जा कंपनियों की रिपोर्ट के अनुसार, हाई टेंशन लाइन के दायरे में बने यह मकान न सिर्फ बिजली आपूर्ति में बाधा बनते हैं, बल्कि बार-बार ट्रिपिंग और जानलेवा हादसों का कारण भी बन रहे हैं। 

चार बड़े शहरों में खतरे की स्थिति

ऊर्जा कंपनी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कुल 2388 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए हैं, जो ट्रांसमिशन लाइनों के बेहद नजदीक बने हैं। इनमें सबसे अधिक मामले जबलपुर और इंदौर में पाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post