जबलपुर। शहर के व्यस्ततम इलाके सदर मेन रोड पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक वेल्डिंग सेंटर में जोरदार धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। सुबह 11:40 बजे हुए इस विस्फोट की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। हालांकि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और क्षेत्रीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता गहरा गई है।
तेज धमाके के साथ फैला कैमिकल, टीनशेड उड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका स्माइल वेल्डिंग सेंटर के भीतर हुआ, जहां एक गैस सिलेंडर में तेज विस्फोट के साथ सफेद रंग का कैमिकल पूरे परिसर में फैल गया। हादसे में दुकान की टीन की छत क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। अगर सेंटर की छत पक्की कांक्रीट की होती, तो पूरा ढांचा धराशायी हो सकता था। स्थानीय लोगों ने इसे "गनीमत में बचा बड़ा हादसा" करार दिया।