MP News: खदान में युवक का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस


दैनिक सांध्य बन्धु सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र के शहपुर गांव स्थित एक खदान में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक युवक का निर्वस्त्र शव पानी में तैरता मिला। मृतक की पहचान शहपुर निवासी रामजी चौधरी के रूप में हुई है। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने हत्या, आत्महत्या और हादसे  तीनों एंगल से जांच शुरू कर दी है।

जसो-नागौद मार्ग के समीप खदान में शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची नागौद थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पहचान के प्रयास शुरू किए। थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि शव पूरी तरह निर्वस्त्र अवस्था में था और आसपास कोई कपड़ा या अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर न तो कोई हथियार मिला और न ही कोई व्यक्तिगत वस्तु जिससे घटना की प्रकृति का अंदाज़ा लगाया जा सके। शव की स्थिति और कपड़े न होने की वजह से पुलिस इसे गंभीर मामला मानकर हर पहलू से छानबीन कर रही है।

पुलिस अब मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है कि रामजी चौधरी आखिरी बार कब और कहां देखा गया था, क्या वह किसी परेशानी में था, या किसी के साथ विवाद की स्थिति थी। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि वह स्वेच्छा से खदान की ओर गया था या किसी बहाने से बुलाकर ले जाया गया।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को नागौद अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। अब मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि युवक की मौत किसी साजिश का हिस्सा थी या आत्महत्या या दुर्घटना।

Post a Comment

Previous Post Next Post