दैनिक सांध्य बन्धु। मानसून की शुरुआत के साथ परियट नदी से निकलकर मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों की ओर रुख करना एक बार फिर शुरू हो गया है। बुधवार सुबह आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के वेस्ट लैंड इस्टेट एरिया में एक कर्मचारी के क्वार्टर में चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिलन मंदिर के पास स्थित ओएफके क्वार्टर में रहने वाली प्रीति दाहिया सुबह अपने घर में अकेली थीं। तभी उन्होंने घर के एक हिस्से में अचानक मगरमच्छ को देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम व वन विभाग को सूचना दी।
मगरमच्छ के घर में घुसने के दौरान उनके पति ड्यूटी पर थे और बच्चे स्कूल जा चुके थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। सूचना मिलते ही वन्य प्राणी प्रेमी शंकरेंदु नाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
परियट नदी मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास है और हर साल बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने पर वे रिहायशी इलाकों की ओर पहुंच जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे समय में निगरानी बढ़ाई जाए और संवेदनशील इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।