ऑनलाइन गेम की लत ले गई युवक का दायां हाथ, चलती ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ऑनलाइन गेम की दीवानगी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। शहर के घमापुर क्षेत्र में एक युवक पबजी गेम खेलने के चक्कर में इस कदर मशगूल हो गया कि उसे सामने से आ रही ट्रेन का आभास तक नहीं हुआ। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के कारण युवक का दायां हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालत गंभीर होने पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया, जहां डॉक्टरों ने संक्रमण और जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, घमापुर के दो नंबर पुल के पास रहने वाला यह युवक अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा था। इसी दौरान वह अपने मोबाइल फोन पर मशहूर बैटल रॉयल गेम पबजी खेलने में डूबा हुआ था। गेम की दुनिया में पूरी तरह लिप्त युवक को आसपास के माहौल की कोई सुध नहीं रही। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन ट्रैक से गुज़री, जिसकी चपेट में आकर उसका दायां हाथ बाहरी हिस्से से टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

स्थानीय लोगों और साथ मौजूद दोस्तों ने तत्काल युवक को उठाकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे सीधा आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया। विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक विद्यार्थी ने बताया कि युवक का दायां हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हड्डियां चकनाचूर हो चुकी थीं और ऊंगलियों सहित हाथ का निचला हिस्सा भी संक्रमित हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन कर हाथ के निचले हिस्से को काटना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post