Jabalpur News: मोटर्स शोरूम का सेल्स मैनेजर लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, मालिक बोले- खुद गायब हुआ है

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खटवानी मोटर्स में काम करने वाला सेल्स मैनेजर अमित बैरागी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। 29 जून से उसका कोई सुराग नहीं है। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए मदनमहल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं शोरूम संचालक राबिन खटवानी का दावा है कि अमित कई ग्राहकों से पैसे लेकर फरार हो गया है।

कार शोरूम के बाहर लावारिस मिली

अमित बैरागी शहडोल से जबलपुर अपनी कार (CG 10 BF 7152) से निकला था। उसकी कार खटवानी मोटर्स ऑफिस के बाहर खड़ी मिली है, लेकिन वह खुद लापता है। परिजनों का आरोप है कि अमित के पास करीब 27 लाख रुपए नकद थे, जो कंपनी के काम के थे। उसी दिन से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

अमित के साले ने आरोप लगाया कि खटवानी मोटर्स के मालिक राबिन खटवानी और अन्य अधिकारी अमित पर अवैध गतिविधियों में सहयोग करने का दबाव बना रहे थे। टैक्स चोरी, चोरी की गाड़ियां बेचने और फर्जी आरटीओ कार्य में जब अमित ने शामिल होने से मना किया तो उसे धमकी दी गई। परिजनों का दावा है कि इसी वजह से उसका अपहरण किया गया है।

शोरूम संचालक ने दी सफाई

मोटर्स शोरूम के मालिक राबिन खटवानी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि अमित बैरागी ने कई ग्राहकों से कार बुकिंग और आरटीओ कार्य के नाम पर लाखों रुपए लिए थे। हम उसे कई बार पैसे लौटाने के लिए कह चुके थे। उसका अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह खुद पैसे लेकर भाग गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मदनमहल थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। यदि किसी भी आपराधिक गतिविधि की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

कार ऑफिस में, अमित का कोई सुराग नहीं

मोटर्स ऑफिस परिसर में अमित की कार अभी भी खड़ी है, लेकिन अमित का चार दिन से कोई पता नहीं है। परिजन और पुलिस दोनों ही अपने-अपने स्तर पर तलाश में जुटे हैं। फिलहाल ये मामला अपहरण है या धोखाधड़ी, इसकी गुत्थी सुलझना बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post