दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के हनुमानताल थाना अंतर्गत नूरानी मोहल्ला इलाके में शनिवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दो पुराने आपराधिक चेहरों के बीच आपसी रंजिश खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। कुख्यात बदमाश साबिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शातिर रईस उर्फ चपटा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए उसके साथी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
घटना के बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रसल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।मामूली टकराव बना खूनी संघर्ष
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रईस चपटा देर रात दुकान बंद करने के बाद बाइक से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। नूरानी मोहल्ला के पास उसकी बाइक साबिर की बाइक से हल्की भिड़ गई, जिसे लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई, फिर मामला झगड़े तक पहुंच गया। साबिर ने तत्काल अपने तीन साथियों को फोन कर बुलाया।
साथियों के आते ही साबिर ने रईस का पीछा किया और मौके पर रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रईस के गिरते ही उसके साथी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और चाकू मारकर घायल कर दिया।
कमर के नीचे गंभीर चोटें, आरोपी फरार
हमले में रईस की कमर के नीचे गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उसका साथी भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। भीड़ ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश में जुटी टीमें
हनुमानताल पुलिस ने मुख्य आरोपी साबिर और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुरानी रंजिश और आपराधिक प्रतिस्पर्धा इस हमले की वजह मानी जा रही है।
टीआई और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि माहौल शांत रखा जा सके।