Jabalpur News: एक सप्ताह तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में झमाझम बारिश कराने वाली मौसमी प्रणालियां अब कमजोर पड़ रही हैं। आज शहर में पूरे दिन बारिश नहीं हुई, उलटे चटक धूप निकलने से तपिश और उमस बढ़ गई। अधिकतम तापमान पाँच डिग्री उछलकर 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। सीज़न की कुल वर्षा 630.5 मिमी (24.8 इंच) पर स्थिर है।

मौसम विभाग का कहना है कि 24 जुलाई तक जिले में ऐसा ही मिक्स मौसम रहने की संभावना है—दिन में धूप खिलेगी और कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिर सकती हैं। मानसून द्रोणिका बीकानेर-सीकर से उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कम-दाब क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी तक खिंच गई है, जबकि पाकिस्तान के समीप एक पश्चिमी विक्षोभ भी दर्ज है। हालाँकि जबलपुर संभाग पर इन प्रणालियों का प्रभाव अब घटेगा। अगले 25 से 31 जुलाई के बीच सामान्य वर्षा की उम्मीद जताई गई है।

कम दबाव वाली प्रणाली के पूर्वी राजस्थान की ओर सरकने तथा मौसमी दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने से आगामी चार-पाँच दिन धूप-उमस के बीच रुक-रुककर हल्की बारिश जारी रहेगी। नागरिकों को सलाह है कि धूप-बारिश के इस संयोग में पर्याप्त पानी पीएँ, बुज़ुर्गों-बच्चों को तीखी धूप से बचाएँ और आवश्यकतानुसार छाता या रेनकोट साथ रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post