जबलपुर में दो युवकों की संदिग्ध मौत: कोसमघाट की नदी और बल्देवबाग नाले से मिले शव, पुलिस जांच में जुटी

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर मिले युवक के शवों ने सनसनी फैला दी। पहला मामला गौर चौकी क्षेत्र का है, जहां कोसमघाट के पास नदी में एक युवक की लाश उतराती हुई देखी गई। सूचना मिलते ही गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान बरेला हिनौतिया भूही निवासी लक्ष्मण परस्ते के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अब मौत की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

दूसरी लाश बल्देवबाग में नाले से बरामद

दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्देवबाग इलाके की है। यूनियन बैंक के सामने बने नाले में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी पहचान व मौत के कारणों की पड़ताल में जुटी है। दोनों ही मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post