Jabalpur news:ऑटो रोककर की गई लूटपाट का खुलासा: तीन शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे




दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
बरेला कैनाल के पास ऑटो चालक से मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर युवकों को गोराबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के महज़ कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया नकद और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

थाना गोराबाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक अभय यादव ने 3 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शाम के समय जबलपुर की ओर सवारी लेकर जा रहा था। जैसे ही वह बरेला कैनाल के आगे पहुंचा, तभी बाइक पर सवार तीन युवक उसकी सवारी से बहस करने लगे। जब अभय ने उन्हें टोकने की कोशिश की, तो युवक आक्रोशित हो उठे। वह ऑटो लेकर गोराबाजार की ओर बढ़ा, लेकिन जैसे ही डाल्फिन होटल के पास पहुंचा, उन तीनों युवकों ने बाइक आड़े लगाकर ऑटो रुकवा लिया।

इसके बाद युवकों ने अभय यादव के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने चालक को ऑटो से बाहर खींचकर पहले घूंसे-लात से पीटा और फिर सड़क पर पड़े पत्थर से हमला किया। राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह अभय को छुड़ाया, लेकिन तब तक आरोपी उसका पर्स और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो चुके थे। पर्स में 5300 रुपये:  नकद थे।

पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच में सामने आया कि तीनों युवक शहर के गौरीघाट क्षेत्र के निवासी हैं। नाम सामने आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मीत झारिया, शेख ताहिर और सचिन कोल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया पर्स, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। फिलहाल तीनों युवकों से यह भी जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने इस तरह की और घटनाओं को अंजाम दिया है।






Post a Comment

Previous Post Next Post