दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना परिसर में खुद को आग लगाने वाले युवक आकाश तिवारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना शहर के हजीरा थाना परिसर में हुई थी, जहां युवक ने जमीन विवाद और पारिवारिक कलह से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया था।
आकाश को करीब 70 से 80 फीसदी जलने की हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह तीन दिनों तक ज़िंदगी और मौत से जूझता रहा, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आकाश तिवारी हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 1 का निवासी था। उसने अपनी बहन और बहनोई से मकान विवाद के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया था। उसकी पत्नी ने भी अपने बहनोई शिवशंकर पाठक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने शिवशंकर पाठक और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
हजीरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना ने पुलिस महकमे और शहर में गहरी सनसनी फैला दी है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर थाना परिसर में आत्मदाह जैसी घटना कैसे हो गई, और उसे रोका क्यों नहीं जा सका।