जबलपुर | सिहोरा |खेती-किसानी के मौसम में जहां किसान खेतों में पसीना बहा रहे हैं, वहीं एक हृदयविदारक हादसे ने गांव में शोक की लहर फैला दी। सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी कुकरा में गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कुम्ही सतधारा निवासी 35 वर्षीय किसान जितेंद्र पटेल धान की रोपाई की तैयारी में अपने खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी समतल कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और जितेंद्र उसके नीचे दब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी साँसे थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
गांव में घटना के बाद से शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि जितेंद्र पटेल मेहनती और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था, जो खेती से अपने परिवार का गुज़ारा करता था।