कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मासूम भी शामिल



नासिक | महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार की आधी रात वाणी-डिंडोरी रोड पर कार और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक दो वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है, जिसने अभी ठीक से दुनिया देखनी भी शुरू नहीं की थी।

आधी रात में गूंजा चीखों का सन्नाटा

यह भीषण हादसा बुधवार देर रात करीब 12 बजे हुआ, जब एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे स्थित एक छोटी नहर में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने आवाजें सुनकर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सात जिंदगियाँ नहर में बुझ चुकी थीं।

मृतकों में पूरा परिवार शामिल, पहचान जारी

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान देविदास पंडित गांगुर्डे (28), मनीषा देविदास गांगुर्डे (23), उत्तम एकनाथ जाधव (42), अल्का उत्तम जाधव (38), दत्तात्रेय नामदेव वाघमारे (45), अनुसया दत्तात्रेय वाघमारे (40) और भावेश देविदास गांगुर्डे (2) के रूप में हुई है। इनमें तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक नन्हा बच्चा शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में घायल दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

नासिक पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, दुर्घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन तेज रफ्तार और रात का कम दृश्यता वाला समय हादसे के संभावित कारण माने जा रहे हैं। घटना की विधिवत जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post