निर्माणाधीन ओवरब्रिज बना मौत का गड्ढा: पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम सगे भाई, सुरक्षा इंतज़ाम रहे नदारद



सीधी । जिले के मझरेटी गांव में रविवार को ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरने से दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस लापरवाही की ओर सीधा इशारा करता है, जहां जानलेवा निर्माण स्थलों पर कोई चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग या सुरक्षा के मूलभूत इंतजाम तक नहीं होते।

खेलने निकले बच्चे लौटे ही नहीं, गड्ढे में मिले शव

हादसे का शिकार हुए 12 वर्षीय गौरव गुप्ता और 9 वर्षीय नितीश गुप्ता, कुचवाही गांव के निवासी और किराना व्यापारी अखिलेश गुप्ता के बेटे थे। दोनों बच्चे सुबह 10 बजे खेलने निकले थे। दोपहर 1 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिवार को चिंता हुई। ग्रामीणों के साथ तलाश की गई, तब निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बने पानी से भरे गड्ढे में दोनों के शव तैरते मिले।

न सुरक्षा, न चेतावनी: खुले आम मौत बिछी थी

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान खोदा गया था और बारिश के बाद उसमें गहराई तक पानी भर गया था। न तो वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था, न ही बैरिकेडिंग की गई थी। खुले गड्ढे को लेकर पहले भी कुछ लोगों ने चिंता जताई थी, लेकिन निर्माण एजेंसी और प्रशासन ने अनदेखी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post