दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में एक बार फिर बरसात ने बिजली विभाग के दावों की पोल खोल दी है। दीनदयाल चौक के समीप स्थित एसबीआई चौराहे के पास एक विद्युत खंभे में तेज स्पार्किंग के बाद जोरदार धमाका हुआ। खंभे पर लगा ट्रांसफार्मर फट पड़ा और उसमें से तेज चिंगारियां निकलने लगीं।
अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीर और स्थानीय लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले बिजली विभाग ने इस लाइन में शटडाउन लेकर मेंटेनेंस का दावा किया था, लेकिन पहली ही बारिश में उसकी पोल खुल गई। पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई और लोग अंधेरे में परेशान होते रहे।
रहवासियों ने इसे विभाग की गंभीर लापरवाही बताते हुए तत्काल सुधार कार्य की मांग की है। साथ ही बरसात से पहले सभी ट्रांसफार्मरों की जांच करवाने की भी मांग उठाई है।
Tags
jabalpur