खेत के मकान में छिपा था शराब का जखीरा: 7.30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 86 पेटियां और एक तस्कर गिरफ्तार



दैनिक सांध्य बन्धु सागर। जिले के रहली क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेत में बने एक पक्के मकान से करीब 7.30 लाख रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान 18 अलग-अलग ब्रांड की 86 पेटियां जब्त की गईं। मौके से एक आरोपी लक्ष्मीकांत अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई दबिश, खेत में बना था अवैध गोदाम


आबकारी विभाग को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सागर-जबलपुर बायपास मार्ग के पास एक खेत में बने मकान को अवैध शराब के भंडारण केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद विभाग की टीम ने तत्काल दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान के अंदर व्हिस्की, बीयर और बोटका सहित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की सैकड़ों बोतलें पाई गईं। शराब की इस खेप को मौके पर लोडिंग वाहन की मदद से आबकारी कार्यालय तक पहुंचाया गया।
शराब की आपूर्ति और नेटवर्क की जांच शुरू

आबकारी अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार जब्त की गई शराब अन्य जिलों में सप्लाई के लिए तैयार की गई थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में और भी लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।
दमोह और रायसेन से हो रही अवैध सप्लाई पर विभाग की नजर

कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एएसआई सियाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हाल ही में दमोह और रायसेन जिलों से अवैध शराब की आपूर्ति को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post