Jabalpur News: गोरखपुर मार्केट में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक गोरखपुर मार्केट में गुरुवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। यह कार्यवाही विशेष रूप से लेबर चौक क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा था। निगम अधिकारियों ने इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमित ढांचों को हटाया।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई उस जमीन को खाली कराने के उद्देश्य से की गई है, जहां पर आने वाले समय में नई कॉलोनी विकसित की जानी है। हालांकि, इस कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। कई दुकानदारों ने निगम टीम से मौखिक विरोध किया और कहा कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के हटाया गया है।

इस दौरान कुछ स्थानों पर व्यापारियों और निगम अधिकारियों के बीच हल्की नोक-झोंक भी देखने को मिली, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही और कार्यवाही सुचारु रूप से पूरी की जा सकी।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि वे वर्षों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं और अचानक बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाए जाना अन्यायपूर्ण है। निगम की यह कार्यवाही सिर्फ प्रभावशाली लोगों की नई कॉलोनी को जगह देने के लिए की जा रही है।

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह ज़मीन पहले से ही सरकारी रिकॉर्ड में सार्वजनिक उपयोग की श्रेणी में दर्ज है, जिस पर अवैध कब्जे किए गए थे। निगम ने इस कार्यवाही को शहर को सुचारु और व्यवस्थित बनाने की दिशा में जरूरी कदम बताया।

संभावित तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। अफसरों ने व्यापारियों से अपील की कि वे सहयोग करें और वैकल्पिक स्थानों के लिए नियमानुसार आवेदन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post