दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की मां सावित्री सरवटे को वन विभाग ने बाघ की खाल रखने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में बुजुर्ग महिला ने बताया कि यह खाल उन्हें करीब 30 साल पहले उनके ससुर ने दी थी और वह खाल के ऊपर बैठकर नियमित रूप से पूजा करती थीं। वन विभाग ने इसे वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गंभीर अपराध मानते हुए कार्यवाही की।
इस गिरफ्तारी से पहले ही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने डिप्टी कमिश्नर सरवटे के निवास पर दो दिन पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा था। जांच में अब तक करोड़ों की बेनामी संपत्ति, बैंक खातों में भारी लेनदेन और बैंक लॉकरों में लाखों रुपये मूल्य के गहनों का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू की जांच अभी भी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।
सरकारी पद पर बैठे अधिकारी के घर से वन्य जीव से जुड़ी सामग्री और बेहिसाब संपत्ति मिलने से प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई है।
Tags
jabalpur