दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग की गई है।
यह याचिका कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा दायर की गई है। उन्होंने याचिका में तर्क दिया है कि विजय शाह का बयान न केवल भारतीय संविधान की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि वह अनुच्छेद 164(3) के तहत ली गई मंत्री पद की शपथ का भी उल्लंघन करता है।
11 मई 2025 को इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम में विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर देशभर में तीव्र विरोध हुआ था। पहले यह मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पहुंचा, फिर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुआ।
सुप्रीम कोर्ट में 28 मई को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जया ठाकुर को नई स्वतंत्र याचिका दाखिल करने को कहा था, ताकि मंत्री पद से हटाने की मांग पर अलग से विचार किया जा सके। इसी निर्देश के तहत अब नई याचिका दाखिल कर दी गई है।
याचिकाकर्ता के वकील वरुण ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि SIT जांच की गति बेहद धीमी है और शाह द्वारा दिए गए वीडियो बयान की तकनीकी जांच भी अभी तक पूरी नहीं हुई है।