भोजपुर में एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चंदन मिश्रा हत्याकांड के तीन आरोपी पकड़े गए, मुठभेड़ में दो घायल

 

दैनिक सांध्य बन्धु भोजपुर। बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने बिहिया थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या में शामिल अपराधी बिहिया रेलवे स्टेशन के पास हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। इसके बाद एसटीएफ पटना और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और सुबह करीब 5 बजे ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार को पुलिस ने सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान अपराधी एक स्थानीय ग्रामीण को भी निशाना बना सकते थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ चंदन मिश्रा हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि पटना स्थित पारस अस्पताल में हुई एक अन्य हत्या में भी अपनी भूमिका की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

बलवंत कुमार सिंह, पिता जंगबहादुर सिंह, निवासी बक्सर

रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, निवासी भोजपुर

अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, निवासी बक्सर

पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और शेष फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

इस कार्रवाई को लेकर भोजपुर पुलिस की सक्रियता और एसटीएफ के समन्वय की व्यापक सराहना की जा रही है। जिला प्रशासन ने कहा है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही चंदन मिश्रा हत्याकांड की पूरी परतें सार्वजनिक होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post