दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अस्पताल की पहली मंजिल की सीलिंग अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मरीज या परिजन मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई।
इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया, बल्कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हाल ही में निर्मित इस अत्याधुनिक अस्पताल में छत का गिरना यह दर्शाता है कि निर्माण प्रक्रिया में कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही हुई है। लोगों का मानना है कि या तो घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, या फिर तकनीकी निरीक्षण और निगरानी में गंभीर चूक हुई है।
सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है तथा पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। सभी की मांग है कि दोषी निर्माण एजेंसी और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो तथा अस्पताल परिसर की संपूर्ण संरचनात्मक समीक्षा की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।