Jabalpur News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर छात्र से सवा तीन लाख की ठगी, फर्जी इंटरव्यू, मेडिकल और वर्दी देकर भेजा ड्यूटी पर, दो आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक इंजीनियरिंग छात्र से सवा तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने फर्जी इंटरव्यू और मेडिकल के बाद छात्र को वर्दी और आईडी कार्ड भी दिया और ड्यूटी जॉइन करने भेज दिया। जब छात्र रेलवे कार्यालय पहुंचा तो असलियत सामने आई कि वहां न तो कोई भर्ती चल रही है और न ही किसी को नियुक्ति दी गई है।

पीड़ित आदर्श पटेल की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी राकेश सराठे को घमापुर स्थित घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी की सहयोगी महिला रेखा वर्मा को भी गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को रेलवे अधिकारी बताकर छात्र से मुलाकात की थी।

रिश्तेदारी का भरोसा बना ठगी का जरिया

आरोपी राकेश सराठे, आदर्श की मां का जानकार था और अक्सर सिलाई का काम देने के बहाने उनके घर आता-जाता था। मार्च में उसने जबलपुर मंडल के देवरी रेलवे स्टेशन में क्लर्क की फर्जी वैकेंसी बताकर 5 लाख की मांग की। भरोसे में लेकर उसने किश्तों में सवा तीन लाख रुपए ले लिए।

ठगी को असली बनाने के लिए पूरी स्क्रिप्ट

राकेश ने छात्र को रेलवे अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया, महिला रेखा वर्मा से मिलवाया जो खुद को रेलवे अधिकारी बता रही थी। ट्रेनिंग का दिखावा करने के लिए रेलवे गेस्ट हाउस और भर्ती प्रकोष्ठ भी दिखाया। छात्र को फर्जी "कंप्यूटर प्रकोष्ठ, पमरे" लिखा आईडी कार्ड और वर्दी भी दी गई।

पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राकेश पर वर्ष 2021 में भी नौकरी के नाम पर ठगी का केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post