Jabalpur News: मकान दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी और फिर दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए एक व्यक्ति ने पहले तो एक महिला को बैंक नीलामी से सस्ता मकान दिलाने का झांसा देकर उससे लाखों की रकम ठग ली और फिर उसे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण का शिकार बनाया।

किश्तों में दिए 22 लाख रुपए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय महिला ने गोहलपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक दहिया नामक युवक से हुई थी। आरोपी अभिषेक गोरखपुर क्षेत्र का रहने वाला है और खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताता था। बातचीत के दौरान अभिषेक ने महिला से कहा कि वह बैंक द्वारा नीलाम किए जा रहे मकानों में से एक मकान उसे दिलवा सकता है। महिला उसकी बातों में आ गई और धीरे-धीरे करके कुल 22 लाख रुपए उसे दे दिए।

घर बुलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बना ब्लैकमेल किया

महिला को जब काफी समय तक कोई मकान नहीं मिला और अभिषेक हर बार टालमटोल करता रहा, तब उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए। इसी दौरान अभिषेक ने महिला को अपने घर बुलाया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, उसने इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार महिला का यौन शोषण करता रहा।

तंग आकर थाने पहुंची महिला 

घटनाओं से परेशान होकर अंततः महिला ने साहस जुटाया और गोहलपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक दहिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

इन्होने कहा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सवालों के घेरे में सोशल मीडिया की दोस्ती

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए बनते संबंधों की वास्तविकता और खतरों को उजागर करता है। महिला के साथ हुई यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी बताती है कि सोशल मीडिया पर किसी अजनबी पर आंख मूंदकर विश्वास करना कितना घातक हो सकता है।

पुलिस ने की अपील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में आने पर सतर्क रहें, और किसी भी वित्तीय या निजी लेन-देन से पहले उसकी पृष्ठभूमि की अच्छे से जांच-पड़ताल करें। ठगी और ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post