Jabalpur News: पॉली कंटेनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की मशीनें जलकर खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में स्थित अतिशय पॉली कंटेनर नामक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखी मशीनें, तैयार माल और कच्चा माल जलकर खाक हो गया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

फैक्ट्री संचालक हार्दिक जैन ने बताया कि सुबह करीब 7:15 बजे फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि अंदर से भारी धुआं उठ रहा है और आग लग चुकी है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। साथ ही फैक्ट्री कर्मचारी भी आग बुझाने में जुट गए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की चार दमकलें मौके पर रवाना हुईं। दमकल अमले ने तत्परता दिखाते हुए कर्मचारियों के साथ मिलकर एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की फैक्ट्रियों को भी खतरा पैदा हो गया था, लेकिन समय पर आग पर नियंत्रण पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

संचालक हार्दिक जैन के मुताबिक, फैक्ट्री में कई महंगी मशीनें लगी थीं, जिनमें से एक मशीन की कीमत ही करीब 75 लाख रुपए थी। आग से पूरी मशीन जल गई और अन्य कच्चा माल व तैयार माल भी पूरी तरह राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह पास की अन्य फैक्ट्रियों तक फैल सकती थी, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था।

फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री को हुए नुकसान का पूरा आकलन किया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक क्षति बहुत ज्यादा मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post