दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में एक बार फिर इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना आधारताल थाना क्षेत्र की है, जहां सुहागी पटेल नगर निवासी निकिता यादव और उनके पति राजकुमार यादव ने 5 लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित दंपती का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनकी बीमार बेटी का इलाज कराने का झांसा दिया, फिर चर्च ले जाकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, भरोसे में लेकर दंपती के गहनों सहित करीब 2 लाख रुपए भी हड़प लिए।
"ईसाई बनो... बेटी ठीक हो जाएगी"
पीड़िता निकिता यादव ने बताया कि उनकी बेटी भूमिका बीते एक साल से बीमार है। इलाज के सिलसिले में उनकी पहचान प्रीति जैन और हरिओम से हुई। दोनों ने दावा किया कि यदि वे ईसा मसीह की प्रार्थना करें और ईसाई धर्म अपनाएं तो उनकी बेटी स्वस्थ हो जाएगी।
प्रीति और हरिओम ने आधारताल तालाब में नहाने के लिए कहा और फिर बेटी को लेकर चर्च ले गए। वहां धार्मिक रीति-रिवाज के जरिए धर्मांतरण का दबाव बनाया गया।
नशीली दवा देने का भी आरोप
निकिता ने बताया कि आरोपी लगातार उनके घर आ रहे थे और एक दवा भी देते थे। उस दवा के सेवन के बाद उनकी बेटी ज्यादा समय तक सोई रहती थी। पीड़िता को शक है कि दवा में नशे का असर था।
गहने और पैसे हड़पने का आरोप
आरोप है कि धीरे-धीरे आरोपी प्रीति जैन, हरिओम, नमिता रैकवार, कविता रैकवार और निकिता रैकवार ने झांसे में लेकर उनके सोने-चांदी के जेवर और करीब 2 लाख रुपये ले लिए।
धर्म परिवर्तन नहीं किया तो धमकी दी
पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उनके घर आकर धमकी देने लगे। कहा- "अगर धर्म परिवर्तन नहीं करोगे तो तुम्हारी बेटी कभी ठीक नहीं होगी।"
विहिप-बजरंग दल का थाने में प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता आधारताल थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
आधारताल थाना पुलिस ने प्रीति जैन, हरिओम और अन्य आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण का दबाव बनाने, ठगी और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विहिप का आरोप- गरीबों को बना रहे शिकार
विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि शहर में सुनियोजित तरीके से गरीब और कमजोर परिवारों को निशाना बनाकर इलाज, पैसा और दवा का लालच देकर धर्मांतरण की साजिश रची जा रही है।