Jabalpur News: शराबी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा! , अर्धनग्न होकर बस के नीचे घुसा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन-शहपुरा रोड पर सोमवार शाम शराब के नशे में एक युवक ने ऐसा हंगामा किया कि सड़क पर अफरातफरी मच गई। युवक अर्धनग्न हालत में बीच सड़क पर लेट गया और फिर दौड़कर यात्री बस के नीचे घुस गया। इससे सड़क पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।

बस के नीचे घुस गया युवक

घटना उस वक्त हुई जब जबलपुर से शहपुरा जा रही एक बस पाटन पहुंची। अचानक युवक दौड़कर बस के सामने आ गया और नीचे घुस गया। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया लेकिन रोड पर लंबा जाम लग गया।

लोगों ने हटाने की कोशिश की

स्थानीय लोगों ने कई बार युवक को सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह फिर से सड़क पर आ जाता। कभी सड़क पर लेट जाता, तो कभी वाहनों के सामने खड़ा हो जाता। लोग गुस्से में थे, तो कुछ लोगों को उस पर दया भी आ रही थी।

कुंडम का रहने वाला है युवक

जानकारी के मुताबिक युवक जबलपुर के कुंडम क्षेत्र का रहने वाला है और मजदूरी करता है। वह पाटन के चौधरी मोहल्ला में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। नशे की हालत में पाटन-शहपुरा रोड पर पहुंचा और हंगामा करने लगा।

पुलिस पहुंची, अस्पताल भिजवाया

स्थानीय लोगों ने तुरंत पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल भेजा। इसके बाद जाम खुलवाया गया और यातायात सामान्य किया गया।

पाटन थाना पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post