दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबे समय से खाली चल रहे न्यायाधीशों के पद अब जल्द ही भरे जा सकते हैं। हाईकोर्ट प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को वकील और न्यायिक सेवा कोटे से 13 नामों की सिफारिश भेजी है। फिलहाल हाईकोर्ट में 53 स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 33 न्यायाधीश कार्यरत हैं। हाल ही में 30 जून को जस्टिस संजय द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद यह संख्या और कम हो गई है।
आने वाले महीनों में तीन और जज होंगे रिटायर
जानकारी के मुताबिक अगस्त में जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल और जस्टिस पीएन सिंह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं, दिसंबर में जस्टिस अचल कुमार पालीवाल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इससे न्यायिक कामकाज पर और ज्यादा दबाव बढ़ सकता है।
13 नामों की सूची सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के पास भेजी गई
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वकील और न्यायिक सेवा दोनों कोटे से नामों की सिफारिश की है। अब अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेना है।
वकील कोटे से भेजे गए नाम:
1. मणिकांत शर्मा
2. पुष्पेंद्र यादव
3. जयकुमार पिल्लई
4. निधि पाटनकर
5. अजय निरंकारी
6. अमित लोहाटी
7. आनंद सिंह
8. हिमांशु जोशी
न्यायिक सेवा कोटे से भेजे गए नाम:
1. राजेश कुमार गुप्ता
2. आलोक अवस्थी
3. रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन
4. बी.पी. शर्मा
5. प्रदीप मित्तल
अगर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम इन नामों पर मुहर लगाता है तो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ेगी। इससे लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल हाईकोर्ट में बढ़ते केस लोड के चलते न्यायिक नियुक्तियों की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है।