दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध सट्टा गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10,760 रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन, 2 कैलकुलेटर और कई सट्टा पर्चियां जब्त की हैं।
थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमती गाजीवती पुसाम ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पंडा दिवाला, पुराने थाने के पास और पानी की टंकी के पास कुछ युवक सट्टा लिखकर अवैध रूप से पैसा कमा रहे हैं। सूचना पर संयुक्त टीम ने दबिश दी।
पंडा दिवाला के पास दबिश के दौरान अखिलेश ठाकुर (21 वर्ष) को पकड़ा गया, जिसके पास से 4 सट्टा पर्ची, 1 आईटेल मोबाइल और ₹1750 नकद बरामद हुए। पुराने थाने के पास से अमन जैन (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 3 सट्टा पर्ची, 1 मोबाइल, 1 कैलकुलेटर और ₹3610 नकद मिले।
इसी तरह, पानी की टंकी के पास से पवन सिंह लोधी (25 वर्ष) को पकड़ा गया, जिसके पास से 4 सट्टा पर्ची, 1 ओप्पो मोबाइल, 1 कैलकुलेटर और ₹4050 नकद जब्त हुए। वहीं, अभिषेक ठाकुर (20 वर्ष) को भी इसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 4 सट्टा पर्ची और ₹1350 नकद बरामद हुए।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना बेलखेड़ा में पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज करते हुए सट्टा एक्ट की धारा 4-क के तहत कार्रवाई की है।