Jabalpur News: खमरिया में घर में घुसा मगरमच्छ, महिला ने बहादुरी से बचाई जान, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बारिश के साथ जबलपुर के कई इलाकों में फिर से मगरमच्छों का आतंक लौट आया है। बुधवार को खमरिया क्षेत्र के मिलन मंदिर में एक घर में मगरमच्छ घुसने की घटना से हड़कंप मच गया। घर में मौजूद महिला ने बहादुरी दिखाते हुए खुद को एक कमरे में बंद कर जान बचाई और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। करीब चार फीट लंबा यह मगरमच्छ कमरे में फंसा मिला, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर परियट नदी में छोड़ दिया।

मगरमच्छ को देख उड़े होश

खमरिया की रहने वाली प्रीति धनधारिया सुबह करीब 10 बजे जब घर के पीछे गईं, तो हलचल महसूस हुई। पास जाकर देखा तो चार फीट लंबा मगरमच्छ सामने से उनकी ओर आता दिखा। घबराकर वह तुरंत दौड़ती हुई घर में घुसीं और खुद को सुरक्षित किया। मगरमच्छ भी पीछे-पीछे आकर एक कमरे में घुस गया, जिसे प्रीति ने बाहर से बंद कर दिया।

वन विभाग की तत्परता से टली अनहोनी

सूचना मिलते ही करीब 4 बजे वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पकड़कर परियट नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

नालों से घरों तक पहुंच रहे मगरमच्छ

प्रीति धनधारिया का कहना है कि उनके घर के आसपास कई बड़े नाले हैं, जो बारिश में उफान पर होते हैं। माना जा रहा है कि यही नाले डुमना एयरपोर्ट क्षेत्र के जलस्रोतों से जुड़ते हैं, जहां से मगरमच्छ बहकर आबादी वाले इलाकों तक पहुंच जाते हैं।

लोगों ने उठाई स्थायी समाधान की मांग

खमरिया, रांझी, घाना और मटामर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि बारिश के मौसम में मगरमच्छों की आवाजाही रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। लोगों का कहना है कि हर साल ये घटनाएं दोहराई जाती हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post