Jabalpur news: जबलपुर में पैंगोलिन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

 


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विलुप्तप्राय वन्यप्राणियों की तस्करी के एक मामले का खुलासा एक वायरल वीडियो के माध्यम से हुआ है। इस वीडियो की मदद से वन विभाग ने पैंगोलिन की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वन विकास निगम कुंडम परियोजना की टीम द्वारा की गई, जिसमें एक 4 वर्षीय मादा पैंगोलिन को जीवित बरामद किया गया।


वन विकास निगम कुंडम परियोजना के संभागीय प्रबंधक राहुल मिश्रा ने जानकारी दी कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को पकड़ते हुए दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो की जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम छनगवा निवासी सुरेंद्र दहिया है, जिसे तत्काल हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान सुरेंद्र दहिया ने बताया कि उसने पकड़े गए पैंगोलिन को सोनपुर गांव निवासी कंधी पटैल को सौंपा था। सुराग मिलने पर वन विभाग की टीम ग्राम सोनपुर स्थित बीट-सुन्तरा के कक्ष क्रमांक पीएफ 37 पहुंची और कंधी पटैल के घर छापा मारा। पूछताछ में कंधी पटैल ने बताया कि उसने पैंगोलिन को तेजी गोंड पिता अर्जुन सिंह के घर पर रखवाया है।

इसके बाद टीम तेजी गोंड के घर पहुंची, जहां सीमेंट की बोरी में बंद पैंगोलिन को बरामद किया गया। तीनों आरोपियों सुरेंद्र दहिया, कंधी पटैल और तेजी गोंड को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 2, 9, 39, 48(1), 51, 52 के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post