दैनिक सांध्य बन्धु|Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. राजद के नेतृत्व में इंडी ब्लॉक चुनाव मैदान में एनडीए से मुकाबले की तैयारी कर रहा है. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और राजद की लगातार बातचीत जारी है. लेकिन, इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इंडी ब्लॉक की टेंशन बढ़ा दी है. केजरीवाल ने ऐलान किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले उतरेगी और किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फेंस करते हुए साफ किया है कि कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का कोई गठबंधन नहीं है और पार्टी बिहार चुनाव में अकेले दम पर उतरेगी. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही इस बात के संकेत दे चुके थे कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडी ब्लॉक केवल लोकसभा चुनाव 2024 तक के लिए ही था और आम आदमी पार्टी का अब कोई गठबंधन नहीं है. गुजरात में हुए विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि विसावदर उपचुनाव में हमने कांग्रेस से अलग लड़कर तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. केजरीवाल ने कहा कि यह जनता का साफ संदेश है कि अब इनका विकल्प आम आदमी पार्टी है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.
केजरीवाल का ये ऐलान निश्चित तौर पर इंडी ब्लॉक के घटक दलों के लिए टेंशन देने वाला हो सकता है. हालांकि, बिहार में आम आदमी पार्टी शायद ही बड़ा फैक्टर साबित हो, लेकिन अगर कहीं नजदीकी मुकाबले की बात आई, तो ऐसे में एक वोट की कीमत भी बहुत हो सकती है.
Tags
top