दोनों ओर लगा लंबा जाम, प्रशासनिक समझाइश के बाद भी डटे रहे आंदोलनकारी
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर (पाटन)।कृषि उपज मंडी पाटन में उड़द की खरीदी दर को लेकर मंगलवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में किसान मंडी प्रांगण के बाहर इकट्ठा हुए और खरीदी रेट कम होने पर नारेबाजी करते हुए पाटन-जबलपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि उड़द की बोली 5300 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू की गई, जो उत्पादन लागत और बाजार मूल्य के मुकाबले बेहद कम है।
प्रदर्शन के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को घंटों परेशान होना पड़ा। कुछ स्कूली बसें और एंबुलेंस तक जाम में फंसी रहीं। सूचना मिलते ही पाटन के राजस्व और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बात कर आंदोलन समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।
किसानों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उड़द की कीमतें वाजिब दर पर नहीं तय होतीं, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना था कि मंडियों में व्यापारी मनमर्जी से दाम तय कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया, हालांकि देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत हस्तक्षेप नहीं किया, तो आंदोलन को जिला स्तर तक फैलाया जाएगा।