Jabalpur news: हैवानियत की हदें पार: आदिवासी युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



 

दैनिक सांध्य बन्धु मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। ढाबा संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं। ढाबा संचालक ने आदिवासी युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी मुंह पर थूका और पेशाब भी पिलाई। इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। जिससे सघन पूछताछ की जा रही है। उधर आदिवासी समाज बेहद आक्रोशित है और उसने प्रदर्शन करते हुए विरोध भी जताया है।


जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना 29 जून की रात को हर्रई थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव में हुई। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि राजा चौकसे नाम के ढाबा संचालक ने उसके साथ यह सब किया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन की खबर मिलते ही एएसपी आयुष गुप्ता और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ढाबा संचालक राजा चौकसे को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित आदिवासी युवक को ढाबा संचालक राजा चौकसे ने गांव के मंच पर ले जाकर पीटा। पुलिस अपने बचाव की भूमिका में है और पूरी कोशिश की जा रही है कि समझौते की स्थिति बन जाए ताकि गंभीर आरोप और आक्रोश निपट जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post