Jabalpur news:सब्जियों के बीच डीजल का काला कारोबार: अकोला बस्ती में छापा, 100 लीटर से ज्यादा अवैध तेल बरामद



दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। शहर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसनेर की अकोला बस्ती में पुलिस ने अवैध डीजल भंडारण और बिक्री का पर्दाफाश किया है। धनिया-मिर्ची के साथ खुलेआम डीजल बेचे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 100 लीटर से अधिक डीजल और उससे जुड़ा उपकरण जब्त किया गया है।

पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अकोला बस्ती में सुंदर पटेल नामक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध रूप से डीजल का स्टॉक कर फुटकर बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी, जहां आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते वह पकड़ा गया।

मौके से पुलिस ने एक काले जरीकेन में 50 लीटर और एक नीले जरीकेन में 55 लीटर डीजल बरामद किया। इसके साथ ही मापक बॉट, एक टीन की चुंगी और पाइप भी जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी बाजार दर से अधिक मूल्य पर डीजल बेचता था और यह काम वह दिन-रात कर रहा था।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह डीजल कहां से लाकर स्टॉक किया जा रहा था और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति या संस्थान की संलिप्तता भी है। माना जा रहा है कि लंबे समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था, जिससे इलाके के कुछ लोगों को सस्ता या तत्काल डीजल मिलने का लालच देकर आरोपी मुनाफा कमा रहा था।


Post a Comment

Previous Post Next Post