दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा नदी के गौरीघाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक का शव बरगद के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने घाट किनारे पेड़ से युवक को लटका देखा और तत्काल ग्वारीघाट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पूजा-पाठ से संबंधित कुछ सामान भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने स्नान कर आत्महत्या की होगी। हालांकि, हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक की फोटो जिले के सभी थानों के अलावा आसपास के जिलों को भी भेजी है ताकि पहचान हो सके। शव की शिनाख्त होने पर ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
Tags
jabalpur