दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे की भोपाल स्थित लग्जरी फ्लैट पर छापा मारा। फ्लैट से लाखों रुपए का घरेलू सामान, महंगी विदेशी शराब और कई बैंक पासबुकें बरामद की गईं। ये फ्लैट 2021 में करीब 45 लाख रुपए में खरीदा गया था और सरवटे इसे अपना "आरामगाह" बताते थे।
पूछताछ के बाद से लापता, मोबाइल भी बंद
EOW ने सरवटे से 25 जुलाई को पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें उनके घर छोड़ा गया। इसके बाद से वे लापता हैं। अब तक ना तो वे पेश हुए हैं, ना ही उनका मोबाइल चालू है। यदि वे आगे भी सामने नहीं आए तो EOW उन्हें कानूनी नोटिस भेजेगी।
बांधवगढ़ से भोपाल तक संपत्तियां
जांच में जबलपुर, सागर, मंडला, भोपाल और बांधवगढ़ में सरवटे की भारी संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जिनकी कुल कीमत करीब ₹12 करोड़ आंकी गई है। इसमें जबलपुर व सागर में मकान, बांधवगढ़ और कान्हा में आलीशान रिसॉर्ट, मंडला में 'जायका' नामक ढाबा, NH-30 किनारे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट,10 बैंक खातों में भारी लेनदेन, लाखों के सोने-चांदी के जेवर और 56 बोतल महंगी शराब (कीमत ₹1 लाख से अधिक) शामिल हैं।
बाघ की खाल जब्त, मां गई जेल
जबलपुर स्थित उनके घर से वन विभाग ने बाघ की खाल भी जब्त की। सरवटे की मां सावित्री सरवटे ने दावा किया कि यह खाल उन्हें 30 साल पहले पूजा के लिए उनके ससुर से मिली थी। लेकिन वन विभाग ने इसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब तक EOW को कहां-कहां से क्या मिला?
भोपाल: ₹45 लाख का लग्जरी फ्लैट
जबलपुर: मकान, महंगी शराब, बाघ की खाल
सागर-मंडला: घर, ढाबा
बांधवगढ़-कान्हा: रिसॉर्ट और होटल
बैंक खातों से संदिग्ध ट्रांजैक्शन
56 महंगी शराब की बोतलें
लाखों के गहने
जांच जारी, कानूनी शिकंजा कसा
डिप्टी कमिश्नर सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति और वन्यजीव अपराधों की एक साथ कई धाराओं में जांच जारी है। अब उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।