Jabalpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक, शराब के नशे में घर लौटने के बाद कर ली खुदकुशी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नीलेश यादव (27 वर्ष) निवासी एकता चौक, गढ़ा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता नंदलाल यादव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा नीलेश बीती रात करीब 10 बजे शराब के नशे में घर लौटा था। वह बिना खाना खाए सीधे अंदर वाले कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर सो गया।

जब बड़ा बेटा कल्पेश यादव उठा, तो खिड़की से झांककर देखा कि नीलेश कमरे में लगे सीलिंग फैन से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ है। कल्पेश ने तुरंत दरवाजा खोला, लेकिन तब तक नीलेश की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post