Jabalpur News: सूना घर देख चोरों ने बोला धावा, गहनों और नकदी पर किया हाथ साफ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी क्षेत्र के ओमकार नगर तिलहरी में देर रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ली।

पीड़ित दीपक यादव (32 वर्ष) ने बरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जन स्माल फाइनेंस बैंक में कार्यरत है। गत दिवस उसकी पत्नी आकांक्षा यादव अपने मायके दमोह नाका चली गई थी। गत शाम लगभग 6 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने दोस्त को स्टेशन छोड़ने गया था।

सुबह करीब 7 बजे जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर के गेट और दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और 16 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने दीपक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post