दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी क्षेत्र के सालीवाड़ा स्थित कैदीखाना रेस्टोरेंट में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पूर्व में वेटर के रूप में काम कर चुका युवक अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा और मैनेजर पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। बीच-बचाव करने आए कर्मचारी से मोबाइल और पैसे लूट लिए।
पीड़ित रोशन तिवारी (24 वर्ष), निवासी लुधियाना (पंजाब), वर्तमान में सालीवाड़ा स्थित कैदीखाना रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि पूर्व कर्मचारी विशाल चौधरी को कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट में गांजा पीते हुए कैमरे में पकड़े जाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी रंजिश में विशाल सोमवार रात अपने दोस्तों और भाई के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंचा। खाना खाकर सभी बाहर चले गए, लेकिन करीब 5 मिनट बाद विशाल का भाई अक्षय उर्फ अंशु चौधरी अपने एक साथी के साथ हाथ में चाकू लेकर रेस्टोरेंट में लौटा।
दोनों ने रोशन को पकड़कर जान से मारने की कोशिश की। तभी बीच-बचाव करने आए कर्मचारी संतकुमार को भी धमकाते हुए चाकू दिखाया और उसकी जेब से वीवो कंपनी का मोबाइल और नकदी छीन ली। इसके अलावा रोशन तिवारी के हाथ से मोटोरोला कंपनी का मोबाइल भी लूट लिया, जिसमें 500-500 रुपये के पांच नोट रखे थे।
पुलिस ने रोशन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।