Jabalpur News: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, जहर खाकर दी जान

मृतक
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामला आधारताल थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान नेता नगर अब्दुल हमीद वार्ड निवासी  28 वर्षीय नीरज  पटेल  के रूप में हुई है, जिसकी चार माह पहले पिंकी नामक युवती से शादी हुई थी।

शादी के बाद शुरू हुआ तनाव

परिजनों का आरोप है कि विवाह के कुछ ही दिन बाद पिंकी अपने मायके चली गई थी। नीरज ने कई बार उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह शर्तों के साथ ही ससुराल लौटी। इस दौरान नीरज को उसकी पत्नी की किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बातचीत का संदेह हुआ। आपत्ति जताने पर विवाद बढ़ता गया।

पैसों की लगातार मांग और धमकियां

नीरज के परिवार का कहना है कि पिंकी और उसके मायके वाले रोजाना पैसों की मांग करते थे। नीरज प्राइवेट नौकरी करता था, इसके बावजूद उस पर आर्थिक दबाव बनाया जाता था। परिजनों के अनुसार, रुपए नहीं देने पर रिंकी दहेज प्रताड़ना और मारपीट की झूठी शिकायतें दर्ज कराने की धमकी देती थी।

झगड़े के बाद खाया जहर, अस्पताल में मौत

गुरुवार को एक बार फिर किसी बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हुई, जिसके बाद नीरज ने जहर खा लिया। परिजनों ने तुरंत नेशनल अस्पताल  ले जाकर भर्ती कराया गया , लेकिन डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच के निर्देश

घटना के बाद नीरज के परिजन अधारताल  थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंपी गई है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post