National news: बेंगलुरु से महिला आतंकी शमा परवीन गिरफ्तार, अलकायदा मॉड्यूल की मास्टरमाइंड, सोशल मीडिया से जुड़ी थी पाकिस्तान से

दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेंसी ) बेंगलुरु। आतंकवाद के खिलाफ जारी मुहिम में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े टेरर मॉड्यूल में सक्रिय महिला आतंकी शमा परवीन को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। वह झारखंड मूल की बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल बेंगलुरु में रह रही थी।

AQIS की प्रमुख महिला आतंकी

गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार की गई 30 वर्षीय शमा परवीन अलकायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) की सक्रिय सदस्य है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पूरे टेरर मॉड्यूल को ऑपरेट कर रही थी। उसे बेंगलुरु से दबोचा गया, जहां वह गुप्त रूप से नेटवर्क को संचालित कर रही थी।

सोशल मीडिया पर सक्रिय, पाकिस्तान से संपर्क

जांच एजेंसियों के मुताबिक, शमा परवीन का सोशल मीडिया अकाउंट संदेह के घेरे में था। वह पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से सीधे संपर्क में थी और डिजिटल माध्यम से कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने, भर्ती करने और आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रही थी।

गुजरात के गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि गुजरात पुलिस और एटीएस ने आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल को ध्वस्त करने के लिए टीम को बधाई।

चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके

बताया गया है कि शमा परवीन से पहले इसी मॉड्यूल से जुड़े चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी का नेटवर्क भारत में बैठे अन्य कट्टरपंथियों और पाकिस्तान स्थित आकाओं से जुड़ा हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post