Jabalpur News: विधायक का करीबी’ बताने वाले स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खुद को भाजपा विधायक का करीबी बताने वाले स्पा सेंटर संचालक पर दुराचार का गंभीर मामला दर्ज किया गया है। विजय नगर थाना पुलिस ने एकता चौक स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पांडे के खिलाफ दुराचार सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है।

पीड़िता की आपबीती: सैलरी पर रखा, फिर किया शोषण

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विधवा है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। कुछ समय पहले वह रोजगार की तलाश में रॉयल क्राउन स्पा सेंटर पहुंची थी। आशुतोष पांडे ने उसे आठ हजार रुपए मासिक वेतन पर मैनेजर के पद पर नियुक्त किया। कुछ दिनों बाद उसने मसाज सिखाने के बहाने उसे केबिन में बुलाकर दुराचार किया।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आशुतोष उसे धमकाने लगा और कहने लगा कि वह भाजपा का नेता है और स्थानीय विधायक का खास आदमी है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस मामले में पीड़िता ने मंगलवार को एसपी ऑफिस जाकर लिखित शिकायत सौंपी।

स्पा सेंटर पर ताला, संचालक फरार

शिकायत मिलने के बाद विजय नगर पुलिस ने बुधवार को रॉयल क्राउन स्पा सेंटर पर छापा मारा, लेकिन वहां ताला लगा मिला। आरोपी आशुतोष का मोबाइल भी बंद मिला। आसपास पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि स्पा सेंटर में कई युवतियां काम करती थीं और यह अक्सर देर रात तक खुला रहता था।

विधायक ने पल्ला झाड़ा

इस पूरे मामले में जब मीडिया ने स्थानीय भाजपा विधायक अभिलाष पांडे से आरोपी के संबंधों पर सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया। विधायक ने कहा कि “मुझे इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अगर वह मेरा नाम लेकर किसी प्रकार की गलत हरकतें कर रहा है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post