Jabalpur News: नागपंचमी पर सपेरों की धरपकड़ में जुटा वन विभाग, दर्जनों सांपों को कराया गया मुक्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नागपंचमी के मौके पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह से सपेरों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ रखा है। जबलपुर रेंज समेत विभिन्न रेंज क्षेत्रों में दर्जन भर से अधिक सपेरे पकड़े गए, जिनके पास से कई सांपों को छुड़ाया गया।

वन रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि पैसे कमाने की लालच में सपेरे जंगलों से सांप पकड़कर लाते हैं, और नागपंचमी पर उन्हें प्रदर्शन में इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर मामलों में ये सपेरे सांपों के विषदंत निकाल देते हैं और उनके मुंह क्रूरता से सिल देते हैं, जिससे त्योहार के बाद जब उन्हें वापस जंगल में छोड़ा जाता है, तो वे अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाते।

वन विभाग के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया वन्य प्राणी अधिनियम का उल्लंघन है, जिसमें वन्य जीवों को पकड़ना, बंदी बनाना या उनके साथ क्रूरता करना कानूनन अपराध है।

रेस्क्यू टीम ने सभी मुक्त कराए गए सर्पों को वेटरनरी अस्पताल भिजवाया है, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उपचार और परीक्षण के बाद इन्हें वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि विभाग की सख्ती और जनजागरूकता अभियानों के चलते अब पहले के मुकाबले सपेरों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि नागपंचमी पर सांपों के प्रदर्शन से दूर रहें और वन्यजीवों की रक्षा में सहयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post