Jabalpur News: रांझी के मानेगांव में नाले की दीवार गिरी, कार समाई; निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
उपनगरीय क्षेत्र रांझी के मानेगांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के चलते नाले की चारदीवारी भरभरा कर गिर गई, और पास में खड़ी स्थानीय निवासी महेंद्र रजक की कार नाले में समा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा तीन साल पहले मानेगांव से परशुराम कुंड तक बहने वाले नाले की चारदीवारी का निर्माण किया गया था। भारी बारिश के कारण नाले की मिट्टी धंस गई, जिससे दीवार का एक बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया।

हादसे के समय दीवार के पास खड़ी महेंद्र रजक की कार भी नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश देखा गया। कांग्रेस नेता सुधीर दुबे सोनू ने आरोप लगाया कि दीवार निर्माण में गंभीर स्तर पर लापरवाही बरती गई थी। गुणवत्ता और मापदंडों को दरकिनार कर केवल औपचारिकता के तौर पर निर्माण कराया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

निगम प्रशासन पर निर्माण कार्यों की अनदेखी और मानसून से पहले निरीक्षण न करने के आरोप भी लगे हैं। फिलहाल नगर निगम की ओर से घटना की जांच की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

श्री दुबे ने इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जल्द से जल्द पुनर्निर्माण और जांच की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post