दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले भर में अवैध हथियार रखने वालों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 तलवार और 7 चाकू बरामद किए गए हैं। सभी के विरुद्ध अलग-अलग मामलों में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गढ़ा थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार
बीती रात गढ़ा थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड्डा दादा ग्राउंड के पास दो युवक हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर शाहरूख शाह (24) और प्रेम डेहरिया (18) को पकड़ा। तलाशी में शाहरूख के पास से तलवार और प्रेम के पास से चाकू बरामद हुआ।
गोहलपुर थाना क्षेत्र से तीन युवक पकड़े गए
शारदा मंदिर रोड व बलेसिंग रॉक के पास दबिश देकर पुलिस ने अफजल (32), इरफान (28), और सोहेब अख्तर (23) को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। इन तीनों से 3 चाकू जब्त किए गए।
कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 आरोपी चायना चाकू सहित गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने दरहाई रोड के पास दबिश देकर अनुराग अग्रवाल (21) और आशीष शुक्ला (27) को पकड़ा। दोनों के पास से 1-1 चायना चाकू बरामद हुआ।
घमापुर थाना पुलिस की कार्रवाई
घमापुर थाना क्षेत्र में गोपाल होटल के पास दबिश देकर पुलिस ने प्रिस दाहिया (21) को एक चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी कटनी का रहने वाला है और फिलहाल घमापुर में निवासरत था।