Jabalpur News: 60 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एक युवक को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर मंगेली ब्रिज लिंक रोड पर मोटरसाइकिल सहित खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई, जहां एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखी। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी की पहचान दीपक बर्मन (28 वर्ष), निवासी समद पिपरिया बरगी के रूप में हुई है। उसकी बाइक की पिछली सीट पर दो बोरों में प्लास्टिक की 30 लीटर की केन और दो कुप्पे रखे मिले। जांच करने पर उनमें कुल 60 लीटर कच्ची शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post