दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार "नशे से दूरी, है जरूरी" पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत आज जबलपुर जिले में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विशाल मोटर सायकिल रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख क्षेत्रों — सिविल लाइन, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर, कोतवाली, लार्डगंज, गढ़ा, मदनमहल, गोरखपुर, ओमती — से होकर गुज़री। इस रैली को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली तहसील चौक से लेकर हाईकोर्ट चौक और मालगोदाम चौक होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर संपन्न हुई।
दुकानदारों-व्यापारियों को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में इंदिरा मार्केट के व्यापारी, थाना कैंट अंतर्गत एम्पायर तिराहे पर सब्जी, फल और चाय-नाश्ते के ठेले वाले, थाना पाटन क्षेत्र में बस स्टैंड के दुकानदारों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
स्कूलों में नुक्कड़ नाटकों से दिया जागरूकता का संदेश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में गढ़ा स्थित हितकारिणी उच्चतर माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।
ग्रामों में भी चला जनजागरण
अ.जा.क. थाना द्वारा ग्राम बघोड़ा में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया।
यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देशन में राज्य भर में नशा मुक्ति की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जबलपुर में इस पहल का संचालन आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी अतुल सिंह और एसपी सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में किया जा रहा है।