दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राजस्थान के झालावाड़ में शासकीय स्कूल भवन का हिस्सा गिरने से हुई जनहानि ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना को मानवीय संवेदनाओं के साथ लेते हुए जबलपुर नगर निगम की आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और इससे सबक लेते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
निगमायुक्त ने जिले में नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय स्कूलों का भौतिक निरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इस कार्य के लिए आठ सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की गई है, जिसे तीन दिवस में निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
गठित जांच दल में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी (अध्यक्ष),अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह सहित संबंधित क्षेत्र के संभागीय यंत्री शामिल हैं।
निगमायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त (शिक्षा विभाग) से समन्वय कर स्कूल भवनों का परीक्षण कराने और जहां आवश्यकता हो, वहां मरम्मत या सुधार कार्य तुरंत कराने के निर्देश भी दिए हैं।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों से अपील की है कि वे बच्चों को केवल सुरक्षित और उचित कमरों में ही पढ़ाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे एक सुरक्षित और व्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करें।